-लंका पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाले दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

-कई कॉलोनियों में था इनका आतंक, पास से मिली चोरी की बाइक, तमंचा और मोबाइल फोन

VARANASI

मुश्किलों से घर वालों ने इंटर तक पहुंचाया। बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाये इसलिए अपना पेट काटकर उन्हें पढ़ाया लेकिन बच्चे इतना बड़ा धोखा देंगे ये उन्होंने सोचा नहीं था। ऐसे ही दो लुटेरों को लंका पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा। गिरफ्तार दोनों युवक इंटर के स्टूडेंट हैं और पढ़ाई छोड़कर लूटपाट के काम में लगे हुए थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और तीन हजार रुपये बरामद किए हैं।

चेकिंग के दौरान चढ़े हत्थे

लंका एसओ ने बताया कि पुलिस नरिया चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक से दो लुटेरों के आने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी कर दोनों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में इनके पास मौजूद बाइक चोरी की निकली। दोनों ने अपना नाम अनिल कुमार पटेल निवासी शेखपुर सुरौली थाना बबुरी चंदौली और तजमुल निवासी सेम गांव बताया। एसओ के मुताबिक दोनों बहुत ही शातिर हैं और इंटर के छात्र हैं। दोनों पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं लेते थे और लूटपाट के काम में जुटे थे। इन्होंने बीएचयू, सुन्दरपुर समेत कई अन्य कॉलोनियों में चेन स्नेचिंग, मोबाइल फोन और लोगों को लूटने की घटना को अंजाम दिया था।