- नदेसर चौकी इंचार्ज पर एरिया के एक युवक ने लगाया आरोप

- अपने संग हुई मारपीट की कम्प्लेन पर एक्शन लेने के बजाय छेड़खानी के फर्जी मामले में लॉकअप में डालने का लगाया आरोप

VARANASI : नदेसर चौकी इंचार्ज पर क्षेत्र के दिलीप पाठक और उनके परिजनों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। दिलीप के मुताबिक बुधवार को क्षेत्र के दो लोगों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और जब वह इसकी कम्प्लेन लेकर नदेसर चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा तो उन्होंने उसकी एक न सुनी। इतना ही नहीं दिलीप ने चौकी इंचार्ज पर दूसरे पक्ष की एक महिला के साथ छेड़खानी के फर्जी मामले में धारा क्भ्क् के तहत लॉकअप में डालने का आरोप भी लगाया है। दिलीप का कहना है कि जिस वक्त उसे लॉकअप में बंद किया गया उस वक्त वह बुरी तरह घायल था। दिलीप ने चौकी इंचार्ज पर दूसरे पक्ष से समझौता करने को लेकर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। चौकी इंचार्ज की यह शर्त न मानने पर उसके साथ एकतरफा कार्रवाई हुई। जिसकी शिकायत दिलीप ने शुक्रवार को सीओ कैंट से की। वहीं इस मामले पर सीओ कैंट का कहना है कि अगर आरोपों में सच्चाई मिली तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।