- ट्रेंस में लूट की योजना बना रहे लुटेरे चढ़े जीआरपी के हत्थे

-माल बरामद, कई घटनाओं का पर्दाफाश

VARANASI

ट्रेंस में लूटपाट करने वाले गिरोह के चार शातिर क्रिमिनल्स को जीआरपी कैंट ने रविवार को प्लेटफॉर्म नम्बर नौ से उस समय दबोच लिया जब क्ख्फ्9ख् डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस में लूटपाट करने का प्लान बना रहे थे। जीआरपी के जवानों ने पैसेंजर के चिल्लाने पर मौके पर पहुंच कर चारों को रंगेहाथ दबोच लिया। उनके पास से लूट के सामान सहित कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनल्स वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर रेलवे स्टेशन तक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे। पकड़े गये क्रिमिनल्स ने खुद कई मामले में शामिल होने का खुलासा किया है। पकड़े गये क्रिमिनल्स में एक बड़ी बाजार, जैतपुरा का निवासी बताया गया है। जबकि दो खरबुजा शहीद, नदेसर, कैंट और चौथा बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र के बेयासी का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार चारों ने सदभावना एक्सप्रेस, चौरी चौरा एक्सप्रेस, दरभंगा-पूणे एक्सप्रेस, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, जौनपुर के जीआरपी थाना एरिया से गुजरने वाली ट्रेंस में घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस उनके गिरोह के अन्य मेंबर्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनल्स घटना को अंजाम देने के बाद होटल बुक कराकर लूट के मालों का बंटवारा करते हैं।