- लंका थाने से फरार बदमाशों का नहीं लगा पता, कैंट थाने से फिर भागा लूट का एक आरोपी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कप्तान साहब क्या थानों पर पुलिस की सुस्ती पर आपका कोई ध्यान नहीं है। अगर है तो फिर क्यों थानों से रोज रोज कोई न कोई बदमाश भाग रहा है। लंका से तीन चोरों के फरार होने के बाद कैंट थाने से रविवार की सुबह लूट का एक आरोपी निगरानी में लगे एक सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाबत आरोपी राज कुमार पटेल व सिपाही आलोक कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिपाही भी तभी से थाने से भागा हुआ है।

पानी की टंकी से कूदकर भागा

रमरेपुर स्थित संजय नगर कॉलोनी में एक महिला के घर में घुसकर दो लोग लूटपाट कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी की। इसी बीच 100 नंबर की सूचना पर पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और राजकुमार व हीरालाल नामक दो आरोपियों को पकड़कर कैंट थाने के हवाले कर दिया था। सुबह आरोपी राजकुमार शौचालय में गया। उस समय निगरानी में लगा सिपाही इधर उधर टहलने लगा और इसी का लाभ उठाकर आरोपी पानी टंकी से छत पर चढ़ा और पीछे कूद कर भाग निकला। इसकी जानकारी मिलते ही थाने के पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। कुछ दिन पूर्व लंका थाने से भी तीन आरोपी भाग निकले थे।