वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि शासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। रात 11 बजे के बाद कोई भी बेवजह सड़क पर घूमते दिखाई दिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, शासनादेश के बाद होटलों में बुकिंग कैंसिल होने लगी है। कोई भी कैटर्स रात में काम करने के लिए राजी नहीं हो रहा है।

एक भी आवेदन नहीं आया
नये शासनादेश के बाद अब सोशल गैदरिंग, रैलियां, आर्केस्ट्रा, होटलों, क्लबों, रेस्टोरेंट, पार्कों आदि में होने वाले कार्यक्रम के लिए परमिशन लेना जरूरी है। कई बड़े होटलों में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर के जश्न को लेकर पार्टी आयोजित की गयी है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के पास कोई आवेदन नहीं आया है। हालांकि थर्टी फस्र्ट आने में छह दिन बचे हैं। सोमवार से आवेदन आना शुरू हो सकता है।

बुकिंग होने लगी कैंसिल
कोरोना के नये वेरिएंट के बढऩे की वजह से शासन ने एक बार फिर पाबंदी लग दी है। इसके चलते नये साल पर वाराणसी आने वालों ने होटलों व रेस्टोरेंट में अपनी बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आयोजन भी रद करने की तैयारी शुरू हो गयी है। होटल एसोसिएशन के अनुसार नाइट कफ्र्यू की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह से कई होटलों में बुकिंग कैंसिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बदलाव पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर से सीधी बातचीत
शहर के अधिकतर होटलों में थर्टी फस्र्ट पर पार्टी होती है। इसके लिए बहुत पहले से ही तैयारी चल रही थी, लेकिन नया शासनादेश आते ही जश्न पर संकट के बादल छा गये हैं। पार्टियां होंगी या नहीं। इस संबंध में रिपोर्टर ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद दुबे से सीधी बातचीत की


रिपोर्टर : थर्टी फस्र्ट की पार्टी करने के लिए अब तक कितने आवेदन आ चुके हैं।

एडिशनल सीपी : अभी तक एक भी आवेदन नहीं आया है।

रिपोर्टर : नये शासनादेश के बाद रात 11 बजे के बाद पार्टी की परमिशन दी जाएगी।

एडिशनल सीपी : नई गाइड लाइन में अगर ऐसा होगा, तभी संभव है। शासनादेश के इतर परिमशन का सवाल ही नहीं हो सकता है।

रिपोर्टर : रात 11 बजे से शहर में कफ्र्यू रहेगा तो ऐसे में लोग कैसे पार्टी में जाएंगे या वापस आएंगे।

एडिशनल सीपी : शनिवार रात से ही शहर में नाइट कफ्र्यू लागू हो गया है। अगर रात में कोई भी इसका उल्लंघन करना है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : थर्टी फस्र्ट को लेकर कुछ संदेश देना चाहते हैं आप।

एडिशनल सीपी : शहर के लोगों से अपील करता हूं कि कोविड को लेकर जो भी नई गाइडलाइन जारी हुई, लोग उसका पालन करें।


कोरोना को लेकर नये शासनादेश के बाद होटलों में बुकिंग कैंसिल होने लगी है। नये साल पर बड़ी संख्या में लोग काशी आते हैं। होटल व्यवसायियों को इससे बहुत बड़ा नुकसान होगा।
-गोकुल शर्मा, अध्यक्ष वाराणसी होटल एसोसिएशन