-फेमस नृत्यांगना सितारा देवी की स्मृति में संगीत संध्या 'नमन' का आयोजन

VARANASI

फेमस कथक नृत्यांगना जयंतीमाला मिश्रा ने सधे अंदाज में प्रस्तुत कथक की विभिन्न भाव भंगिमाओं के जरिये अपनी मां नृत्य साम्राज्ञी सितारा देवी को नमन किया। संगीत के परिवर्धन के महति उद्देश्य को समर्पित संगीत परिषद काशी द्वारा शनिवार को महमूरगंज स्थित छातावाली कोठी (सगुन लॉन) में सितारादेवी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय संगीत संध्या 'नमन' के प्रथम दिन जयंती माला ने कार्यक्रम का आगाज वंदना के जरिये किया गया। उन्होंने पारंपरिक कथक एवं कथक के साथ कव्वाली की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत नृत्य की विभिन्न मुद्राओं में उनकी मां की झलक देखने को मिली। इनके साथ तबले पर प्रख्यात कलाकार फजल कुरैशी व रत्नेश मिश्र ने, सारंगी पर अनीश मिश्र ने व सितार पर ध्रुव नाथ मिश्र ने संगत की। बोल पढ़ंत एवं गायन शोभनाथ मिश्र का रहा। इसी कड़ी में रणजीत बारोद के ड्रम वादन, दीपक पंडित के वायलिन और फजल कुरैशी के तबला वादन की त्रिवेणी बही। इन कलाकारों की प्रस्तुति का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। इस आयोजन में कलाकृति केंद्र मुंबई व स्वरांगना ललित कला केंद्र का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर विनय जैन, विनोद अग्निहोत्री, राम कुमार माहेश्वरी, कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र मिश्र शीलू व सुधीर रस्तोगी आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत परिषद के अध्यक्ष डॉ। रवींद्र शाह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रतिमा सिन्हा एवं विपुल कृष्ण नागर ने व धन्यवाद प्रकाश संयोजक विनय जैन ने किया।