Wash basin में होना चाहिए hand wash

-लखनऊ की तीन सदस्यीय टीम ने दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट hospital का किया inspection

लखनऊ की तीन सदस्यीय टीम ने कायाकल्प योजना के तहत गुरुवार को पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पांडेयपुर का इंस्पेक्शन किया। दो दिवसीय दौरे पर आई टीम ने पहले दिन हॉस्पिटल में अवेलेबल फैसिलिटीज व पार्क, बायो वेस्ट, सुलभ काम्प्लेक्स आदि की इंफॉर्मेशन ली। वार्डो की गैलरी, वाशरूम के बाहर तय स्थानों पर वॉश बेसिन बनाने का सुझाव दिया। हालांकि इस दौरान जहां वाश बेसिन रहे उनमें हैंड वाश, साबुन नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीडीयू हॉस्पिटल कोस्मार्ट हॉस्पिटल का दर्जा दिलाने के परपज से पहुंची टीम दो दिन रहकर हॉस्पिटल की जांच कर उस पर रिपोर्ट बनाकर गवर्नमेंट को सौंपेगी। सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से डॉ। अमनप्रीत की तैनाती यहां की गई है। टीम में एसोसिएट प्रोवाइडर डॉ। एनबी सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर अरविंद पांडेय व राकेश पांडेय के अलावा एनआरएचएम परियोजना के प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी रिपुंजय श्रीवास्तव, कायाकल्प योजना के नोडल अधिकारी डॉ। आशीष गुप्ता, डॉ। आरके यादव आदि रहे।