-कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर क्षत विक्षत शव रखने से पैसेंजर्स हुए नाराज

-दून एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन्स के यात्रियों ने किया हंगामा

VARANASI

कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रविवार को रखी डेड बॉडी के दुर्गध से परेशान हुए पैसेंजर्स भड़क गए। दुर्गध के चलते प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना दुश्वार हो गया। इस पर जीआरपी ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी दून एक्सप्रेस के पिछले गेट को सील कर दिया। फिर क्या था दून एक्सप्रेस के पैसेंजर्स ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा करना स्टार्ट कर दिया। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने नाक पर रुमाल बांधकर हंगामा कर रहे पैसेंजर्स को दूसरे कोचेज में भेजा तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। एसआई आदर्श कुमार ने बताया कि बीती रात आरपीएफ ने सूचना दी थी कि रेल लाइन के किलोमीटर नम्बर क्क्म्7 से क्क्म्9 के बीच अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके बाद जीआरपी ने डेड बॉडी को वहां से उठवाकर प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर रखवा दिया था। रविवार को सुबह पंचायतनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान गर्मी के कारण डेड बॉडी से दुर्गध दूर तक फैल गया। यही हंगामे का कारण बना।

कई ट्रेन्स के यात्री हुए परेशान

स्टेशन के एसएम कार्यालय के अनुसार प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर जहां डेड बॉडी रखी हुई थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनें आई और रवाना हो गई। इस बीच हावड़ा से देहरादून जाने वाली क्फ्009 अप दून एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर पैसेंजर्स को कोच में चढ़ने और उतरने के दौरान मुंह पर रूमाल रखकर आना जाना पड़ा। डेड बॉडी से निकल रहे दुर्गध के चलते कई सारे पैसेंजर्स कोच तक नहीं जा पाए। इससे वो नाराज होकर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने नाराज पैसेंजर्स को दूसरे कोच में बैठने का इंतजाम किया। तब जाकर वो शांत हुए।