-बारिश के बाद खस्ताहाल हुई सड़कों पर मरम्मत के चल रहे कार्य का DM किया निरीक्षण

-काम में खामियां मिलने पर इंजीनियर व ठेकेदार पर कार्रवाई की दी चेतावनी

VARANASI

डीएम विजय किरन आनंद ने बदहाल सड़कों को दुरस्त करने के लिए दी गई डेड लाइन फ्0 सितम्बर तक काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश मातहतों को दिया। सड़कों के निर्माण का निरीक्षण करने के लिए वह शुक्रवार को खुद शहर में निकले। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि रात-दिन सड़कों पर काम कराइये ताकि फ्0 तक काम श्योर पूरा हो जाये। डीएम ने कहा कि अगले क्भ् दिनों तक वे खुद रात में सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जहां कहीं भी खामियां मिलीं तो इंजीनियर और ठेकेदार की खैर नहीं।

नहीं चलेगा कोई बहाना

डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर जेई व अभियंता की उपस्थिति हर हाल सुनिश्चत हो। यदि निरीक्षण के दौरान ये लोग गायब मिले तो कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान डीएम ने पुराना जीटी रोड बिहार बॉर्डर के कैण्ट-पड़ाव मार्ग का भी हाल जाना। फ्ख्ब्.भ्8 लाख रुपये की लागत से बनाई गई इस तीन किमी सड़क के निर्माण में रोड किनारे स्टोन व साइनेंज न लगाये जाने व प्लास्टिक पेंट न कराये जाने पर अधिशासी अभियंता को जमकर क्लास ली। डीएम ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण कार्य ख्ब् नवंबर ख्0क्भ् तक पूरा होना था लेकिन अब तक काम कम्पलीट न होना ये ठीक बात नहीं है।