-डीएम के निर्देश पर पीएचसी/सीएचसी में हुआ निरीक्षण, छह डॉक्टर समेत गायब मिले 17 कर्मचारी

-अब तक गायब मिले 37 डॉक्टर और 107 स्वास्थ्य कर्मचारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

डीएम साहब आप कुछ भी कर लो हम नहीं सुधरेंगे, कुछ ऐसा ही सोचना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का। तभी तो पिछले एक सप्ताह से शत प्रतिशत अटेंडेंस को लेकर चल रहे निरीक्षण के बावजूद अबसेंट होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। शनिवार को भी निरीक्षण के दौरान छह डॉक्टर समेत 17 स्वास्थ्य कर्मचारी अबसेंट मिले। इनका वेतन काटने के साथ जवाब-तलब किया गया है। डीएम ने आदेश दिया कि लगातार अबसेंट मिले कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में भी सेवा बाधित होने का जिक्र किया जाए।

गायब मिले डॉक्टर

डीएम के निर्देश पर पीएचसी/सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें काशी विद्यापीठ में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ। जनेंद्र कुमार सिंह, चोलापुर में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजकुमार, विद्याशंकर बीएचडब्ल्यू दुर्गेश कुमार, पुआरीकला में एलटी रवि कुमार पांडेय, एएनएम मंशा सिंह, सेवापुरी में चिकित्साधिकारी डॉ। ज्योति भूषण, राजातालाब में एएमएस दुर्वाषा तिवारी, गंगापुर में एमओसीएच डॉ। अमित कुमार, इंद्र बहादुर सिंह, मिर्जामुराद में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। एमएच तंसीन, सुरेश चंद्र, सुरेश चंद्र पांडेय, महगांव में चिकित्साधिकारी डॉ। डीएस उपाध्याय, आराजीलाइन में सत्येंद्र कुमार, पयागपुर में चिकित्साधिकारी डॉ। एसपी तिवारी, जगरदेव में चिकित्साधिकारी डॉ। शालिनी शर्मा अबसेंट मिली। डीएम ने बताया कि पीएचसी/सीएचसी में उपस्थिति के सत्यापन के लिए चलाए गए अभियान में 37 डॉक्टर और 107 स्वास्थ्य कर्मचारी अबसेंट मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।