-पीएम देंगे गरीब रिक्शा चालक के परिवारों को सौगात

-घर की महिला होगी ई-रिक्शा की को-ओनर

-पैडल रिक्शा चलाने वाले एक हजार गरीब बनेंगे ई-रिक्शा के मालिक

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एक मई मतलब मजदूर दिवस। मगर 2016 का मजदूर दिवस एक हजार परिवारों के लिए कुछ खास होगा। इस दिन इन एक हजार परिवार के लोग ई-रिक्शा के मालिक बन जाएंगे। इन परिवारों को यह खुशी देने खुद पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी न सिर्फ उन्हें ई-रिक्शा का मालिक बनाएंगे बल्कि उन्हें 13 योजनाओं की सौगात भी देंगे। यह कार्यक्रम भारतीय माइक्रो क्रेडिट कंपनी (बीएमसी) की ओर से आयोजित किया गया है।

बीमा के साथ पेंशन भी

एक मई को डीएलडब्ल्यू के ग्राउंड पर ई-रिक्शा का वितरण किया जाएगा। पैडल रिक्शे वालों को ई रिक्शे का तोहफा देने खुद नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। ये सौगात एक हजार पैडल रिक्शा वालों को मिलेगी। ई-रिक्शा की को-ओनर घर की महिला होगी। ई-रिक्शा मालिक बनने के साथ इन्हें 13 अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा योजना, स्किल इंडिया योजना शामिल हैं। कंपनी के एमडी विजय पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा और अन्य योजनाएं जो सरकारी तौर पर लगातार चल रही हैं का लाभ मिलेगा।