-काशी विद्यापीठ की परीक्षा समिति ने लिया डिसीजन

-छह डिस्ट्रिक्ट में बनाए गए 22 नोडल सेंटर, एग्जाम एक मार्च से

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन का एग्जाम एक मार्च से स्टार्ट होगा। दो शिफ्ट में होने वाला यह एग्जाम ख्9 अप्रैल तक चलेगा। इस एग्जाम में वाराणसी सहित छह डिस्ट्रिक्ट में करीब फ्.7भ् लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस साल सभी छह डिस्ट्रिक्ट में नोडल सेंटर बनाए गए हैं। अब सेंटर्स को नोडल सेंटर से एग्जाम के दिन ही पेपर अवेलेवल कराए जाएंगे। एग्जाम के कई दिन पहले पेपर नहीं दिया जाएगा।

बनेंगे ख्ख् नोडल सेंटर

वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग की अध्यक्षता में बुधवार को हुई परीक्षा समिति की मीटिंग में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र व बलिया में ख्ख् नोडल सेंटर बनाने पर मुहर लग गई। ये सभी नोडल सेंटर कॉपियों के कलेक्शन सेंटर के रूप में भी काम करेगा। सभी केंद्रों को परीक्षा की कॉपियां डेली संकलन केंद्रों में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। इसके अलावा समिति ने टाइम टेबल व सेंटर्स की लिस्ट को हरी झंडी दे दी है। समिति ने दो रिसर्च स्कॉलर्स को अस्थायी शोध की डिग्री देने की भी संस्तुति कर दी है।

इतने होंगे नोडल सेंटर

वाराणसी : 0भ्

चंदौली : 0फ्

भदोही : 0ख्

मीरजापुर : 0ब्

सोनभद्र : 0फ्

बलिया : 0भ्

टोटल : ख्ख्