- समाज के अंतिम तबके ने किया विकास यात्रा की प्रदर्शनी का उद्घाटन

-25 स्टॉल पर दिखा केंद्र सरकार की अब तक की उपलब्धियों का सार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अस्सी घाट एक बार फिर मोदी के रंग में रंगा है। दो साल पहले जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत फावड़ा चलाकर सफाई की थी, वहीं बुधवार को केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर घाट उनकी उपलब्धियों का बखान कर रहा था। बुधवार को केंद्र सरकार के दो साल पूरा होने पर बीजेपी की ओर से अस्सी घाट पर विकास यात्रा की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास यात्रा को चित्रों और तथ्यों के माध्यम से 25 स्टॉल पर बखूबी सजाया गया था।

हर स्टॉल पर दिखी अलग उपलब्धि

बीजेपी की ओर से दो दिवसीय इस उपलब्धि प्रदर्शनी का उद्घाटन भी पार्टी की ओर से अनोखे अंदाज में किया गया। समाज के अंतिम तबके से जुड़े लोगों में शामिल मुकुंदराम मोची, बैजनाथ माझी, गोपाल निषाद, कल्लू डोम और निशा डोम ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में सजी उपलब्धियों में नमामि गंगे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आदर्श गांव योजना, बीएसएनएल की स्कीम, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, ई-रिक्शा, ई-बोट व रेलवे से जुड़ी योजनाएं आदि को बखूबी दर्शाया गया। प्रदर्शनी गुरुवार की शाम तक चलेगी।