पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के MD अजय कुमार सिंह ने की विद्युत सुविधा केन्द्र की समीक्षा

VARANASI

ब्लॉक विद्युत सुविधा केन्द्र पर आने वाली शिकायतें कस्टमर केयर सेन्टर के हेल्प लाइन नं क्800क्80भ्0ख्भ् पर ट्रांसफर नहीं की जा रही हैं। जिससे शिकायतों के निस्तारण में देरी हो रही है। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह ने सभी चीफ इंजीनियर (डिस्ट्रीब्यूशन) को निर्देश दिया कि वे ख्क् सितम्बर, ख्0क्म् तक ब्लॉक विद्युत सुविधा केन्द्र पर प्राप्त शिकायतों को कस्टमर केयर सेन्टर के माध्यम से डिस्काम मुख्यालय को जरुर भेजें। एमडी सोमवार को भिखारीपुर स्थित निगम के मुख्यालय में विद्युत सुविधा केन्द्रों की प्रगति, खराब ट्रांसफार्मरों के बदलने आदि योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी सुविधा केन्द्रों पर सेफ्टी बेल्ट, सीढ़ी, हैण्ड ग्लब्स, अर्थिंग चेन इत्यादि व शटडाउन परमिट बुक की सुविधा तुरन्त उपलब्ध करायें।

7ख् घंटे में बदलें ट्रांसफॉर्मर

एमडी ने खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने का निर्देश दिया। बताया कि वर्कशॉप में मरम्मत किये जा रहे ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता की जांच के लिए डिस्काम मुख्यालय द्वारा आठ टीमें गठित की गयी थी, जिन्हे अपनी जांच आख्या डिस्काम मुख्यालय को प्रेषित की जानी है। प्राप्त जानकारी अनुसार औसतन प्रतिमाह साढ़े पांच हजार ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं। क्फ्म् वाहन लगाकर इन्हें बदला जा रहा है। उन्होंने राजस्व वसूली, मीटरों को बदले जाने आदि को लेकर भी निर्देश दिये। समीक्षा मीटिंग में डायरेक्टर टेक्निकल अजीत सिंह, डायरेक्टर पर्सनल आरके वर्मा, एसपी त्रिपाठी, एससी त्रिपाठी व ओपी गुप्ता व एमडी के अधिकृत प्रवक्ता राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।