-पांच परिषदीय स्कूल्स के 810 बच्चों को मुफ्त मिला बर्तन, धनतेरस से हुआ योजना का शुभारंभ

एमडीएम के लिए बच्चों को मुफ्त एक स्टेनलेस स्टील की थाली व गिलास देने की योजना का शुभारंभ धनतेरस के दिन शुक्रवार से हुआ। पहले दिन पांच परिषदीय स्कूल्स के लगभग 810 बच्चों को मुफ्त बर्तन वितरित किए गए। अब परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दोपहर के भोजन के लिए बैग में थाली व गिलास नहीं लाना होगा। शेष सभी स्कूल्स में बर्तन का वितरण जल्द ही किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय, सोनिया में आयोजित हुआ। इस स्कूल में प्राथमिक विद्यालय- शिवपुरवा व चेतगंज के बच्चे भी बुलाए गए थे। समारोह में जिला बाल विकास अधिकारी रामाकांत तिवारी, बीएसए जय करन यादव, जिला समन्वयक (एमडीएम) आशीष बारी, बीईओ बृजेश राय, श्रीनारायण मिश्र, रामटहल सहित अन्य ने बच्चों को मुफ्त थाली-गिलास बांटा। संचालन डॉ। भगवतीधर दुबे ने किया। उधर प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल, कबीरचौरा में भी बीएसए व बीईओ ने बच्चों को थाली-गिलास वितरित किया।