-पीएम के संसदीय क्षेत्र में वोटर लिस्ट में मेल-फीमेल के बीच 50 परसेंट का अंतर

-2017 विधानसभा को लेकर जारी हुई है पुनरीक्षण मतदाता सूची

-बनारस में हैं आठ विधानसभा, सबमें हैं भारी अंतर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में मेल-फीमेल का रेशियो तेजी से घट रहा है। यह अंतर पचास परसेंट के करीब पहुंच गया है। कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं पुनरीक्षण मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाता। जिले की सभी विधानसभा में 18 से 19 साल की एज वाले नए मतदाताओं में मेल की संख्या फीमेल की अपेक्षा दोगुनी है। अब ये सवाल उठता है कि ये रेशियो का अंतर है या फिर फीमेल में देश की राजनीति के प्रति इंट्रेस्ट कम हुआ है।

डिफरेंस ने बढ़ाई टेंशन

पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही निर्वाचन आयोग विधानसभा की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में पुनरीक्षण मतदाता सूची जारी की गई। बनारस में 22,741 ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जिनकी उम्र 18 से 19 साल हैं। इन सभी मतदाताओं को मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा। नए मतदाताओं के जुड़ने से जहां निर्वाचन आयोग खुश है, वहीं इस बडे़ डिफरेंस ने उनकी टेंशन भी बढ़ा दी है। पहली बार बने 22,741 मतदाता में 14,685 मतदाता मेल और 8,056 मतदाता फीमेल हैं। जबकि पहले भी मतदाता सूची में मेल-फीमेल में काफी अंतर था और अब यह और बढ़ जाएगा।

,,

2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण सूची तैयार हैं। इसमें नए मतदाताओं के भी नाम जोड़े गए हैं। नए मतदाताओं में फीमेल की अपेक्षा मेल की संख्या अधिक हैं।

दयाशंकर उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

कुछ यूं हैं नए वोटर के मेल फीमेल में डिफरेंस

विधानसभा - मेल - फीमेल

पिंडरा - 2,666 - 1,355

अजगरा - 2,408 - 1,348

शिवपुर - 1,794 - 948

रोहनियां - 2,234 - 1,145

उत्तरी - 1,057 - 722

दक्षिणी - 899 - 562

कैंट - 1,443 - 892

सेवापुरी - 2,184 - 1,084