- आनलाइन शॉपिंग के चक्कर में आईटीआई का छात्र हुआ फ्रॉड का शिकार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। मिर्जामुराद का रहने वाला छात्र ने आनलाइन शॉपिंग के चलते फ्राड का शिकार हो गया। बुधवार को मामला पुलिस तक पहुंचा। वह मामले की जांच कर रही है। अषाढ़ गांव के रहने वाले आईटीआई के छात्र सतीश कुमार ने 25 अप्रैल को अखबार में छपे नम्बर पर फोन करके अपने लिए एक मोबाइल बुक कराया। बुधवार को मोबाइल का पार्सल मिर्जामुराद उपडाकघर पर पहुंचा। उपडाकघर पर पहुंचकर सतीश ने बत्तीस सौ रुपये जमाकर पार्सल लिया और जब इसे खोला तो उसके होश उड़ गए। उसमें मोबाइल फोन नहीं मिट्टी से भरे दो पैकेट थे। घबराया हुआ सतीष थाने पहुंचा और एसओ अनिल कुमार सिंह को अपना दुखड़ा सुनाया। पार्सल खुल जाने के कारण पोस्ट्मास्टर ने रुपया वापस करने में असमर्थता जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।