-22 नवंबर से संत रविदास घाट पर शुरू होगा गंगा महोत्सव

-भारतीय संस्कृति को दर्शाते इस महोत्सव का लुत्फ उठाने आते हैं देश-विदेश से सैलानी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

संत रविदास घाट पर 22 नवंबर को गंगा महोत्सव का भव्य शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह करेंगे। 24 नवंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक होंगे। शुभारंभ जहां रविवार की शाम साढ़े पांच बजे होगा तो समापन मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे। भारतीय संस्कृति को दर्शाते गंगा महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं विभिन्न विधा के माहिर कलाकार भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने शहर पहुंच रहे हैं।

भारतीय संस्कृति को दिखाती झांकी होगी आकर्षण

रीजनल टूरिस्ट अफसर रवींद्र मिश्रा ने बताया कि मां गंगा के संत रविदास घाट के सुरम्य तट पर गंगा महोत्सव का आयोजन 22 से 24 नवंबर के बीच किया जा रहा है। महोत्सव का लुत्फ लेने में दर्शकों को कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए छह बड़े साइज के एलसीडी और पहली बार प्रोजेक्टर लगाया जा रहा है। 21वें गंगा महोत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही भारतीय संस्कृति के साथ सैलानियों को बनारस के स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ उठाने को मिलेगा। इसके लिए घाट के पास स्पेशल फूड कॉर्नर बनाया जाएगा।