-आधार कार्ड से लिंक नहीं होने वाले गैस उपभोक्ताओं को जून से नहीं मिलेगी सब्सिडी

-31 मई तक हर हाल में जमा कर दें आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी, वरना रुक सकती है गैस डिलेवरी

VARANASI

आपकी एक लापरवाही से घर में चूल्हा ठंडा हो सकता है या फिर महंगे दाम पर गैस सिलिंडर लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। यदि आप अपने घरेलू गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराए हैं तो फ्क् मई तक जरूर लिंक करा दें। वरना आपकी गैस सब्सिडी रोकने के साथ ही सिलिंडर की डिलेवरी भी रोकी जा सकती है। इसलिए फ्क् मई तक आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी अपने गैस एजेंसी पर जमा कर गैस सिलिंडर की आपूर्ति बाधित होने से बच सकते हैं। हालांकि जिनका आधार बन चुका है और कार्ड अभी प्राप्त नहीं हुआ है तो उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसे कंज्यूमर्स अपने गैस एजेंसी पहुंचकर फॉर्म फिलअप कर दें। ऐसा करने पर रसोई गैस की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। लेकिन इस बीच आधार कार्ड आ जाए तो उपभोक्ता उसकी फोटो स्टेट कॉपी हर हाल में मई लास्ट तक जमा कर दें।

क्या करें

-आधार कार्ड की फोटो स्टेट कापी फ्क् मई तक संबंधित गैस एजेंसी पर जमा कर दें।

-आधार नहीं होने पर गैस एजेंसी पर पहुंचकर फॉर्म फिलअप करें, इससे सिलिंडर की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

-गैस कनेक्शन जून फ‌र्स्ट वीक तक आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर सब्सिडी रुक सकती है।

-वोटर आईडी कार्ड, आईडी प्रूफ, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित अपने पार्षद से सत्यापित कर उसे भी जमा करा सकते हैं।

गवर्नमेंट का रूल्स है कि हर हाल में गैस कनेक्शन से उपभोक्ताओं के आधार कार्ड लिंक कराये जायें। अभी छह लाख उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है। ऐसे उपभोक्ता मई लास्ट वीक तक आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी जमा कर दें वरना उनकी सब्सिडी रोक दी जाएगी।

कुमार अग्रवाल

अध्यक्ष, वाराणसी एलपीजी वितरक संघ

जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नहीं बना है। वह जल्द अपने गैस एजेंसियों पर संपर्क कर फॉर्म भर दें। इससे उनकी सब्सिडी व गैस सिलिंडर की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

सत्यम मिश्रा

रीजनल मैनेजर

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, बनारस

एक नजर

-सिटी में कुल गैस कंज्यूमर म्0 लाख।

-लगभग छह लाख कंज्यूमर्स ने नहीं जमा किया है आधार कार्ड।

-लगभग तीन लाख कंज्यूमर्स ने छोड़ रखी है गैस सब्सिडी।