वाराणसी (ब्यूरो)। पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ पहाड़ों से बर्फीली हवा लेकर मैदानी क्षेत्रों का रूख करेगी। इससे शहर का पारा 20-21 दिसंबर को गोता लगाएगा। साथ ही शीत लहर भी सितम ढाने लगेगी। लिहाजा, नागरिक स्वयं और बच्चों, बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए अभी से इंतजाम कर लें। नम हवाओं के चलते जनवरी तक धीरे-धीरे ठंड बढ़ती रहेगी।

हवा चली तो और बढ़ेगी गलन
बीएचयू के मौसम विज्ञानी बताते हैं कि 15 दिसंबर से 30 जनवरी तक का समय पश्चिमी विक्षोभ की श्रृंखला का होता है। इस दौर में लगभग 7-8 विक्षोभ एक के बाद एक आते रहते हैं। इनकी वजह से ठंड का दौर बढ़ता जाता है। जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ के आने से दो-तीन दिनों में आ जाएगा। इसके बाद अन्य विक्षोभ भी मौसम को सर्द रंगत देंगे।

घटी दृश्यता, सड़क पर रहे सावधान
शहर और आसपास के इलाकों में सुबह-शाम वातावरण में कोहरे की दस्तक होने लगी है। अल सुबह में कोहरे की वजह से दृश्यता की परेशानी हो रही है। इधर शाम ढलते रोड कोहरे की आगोश में समाती चली जा रही है, जिससे देर रात तक दृश्यता बहुत ही नगण्य हो जा रही है। इस दौरान गाड़ी चलाने वालों को अतिरिक्त रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।

अत्यधिक ठंड का अहसास
बनारस समेत पूर्वांचल के जनपदों में इन दिनों शाम और सुबह को अत्यधिक ठंड का अहसास हो रहा है। पछुआ पवन के चलते ही ठंड इनक्रीज होने लगेगी.मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वानुमान की अवधि में पूर्वी यूपी के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह में हल्का कुहासा देखा जा सकते हैं।

आज का मौसम मूड
शनिवार को न्यूनतम 07 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पछुआ हवा चलने से पूर्वानुमानित अवधि में ठंढ़ में बढ़ोत्तरी की संभावना है। औसतन 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70 से 78 प्रतिशत रहेगी। एक फीसदी बारिश का अनुमान है। दृश्यता 1.93 किलोमीटर की रहेगी।

फिर बिगड़ी हवा
शहर की आबोहवा में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। आज का शहर की हवा का इडेंक्स 265 व पीएम (पार्टीकुलेट मैटर)2.5 तक पहुंच गया है। जो नागरिकों फेफड़ों और बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

तापमान का विवरण
डेट मिनि। मैक्स।
17 दिसंबर 10 20
16 दिसंबर 12 24
15 दिसंबर 12 24
14 दिसंबर 11 23
13 दिसंबर 10 23
12 दिसंबर 26 34

इधर बीते दो-तीन दिनों की तुलना में देखें तो तापमान बहुत नहीं गिरा है, लेकिन उत्तरी-पश्चिमी छोर से आ रही नम हवाओं ने वातावरण में गलन बढ़ा दी है। आने वाले एक-दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पारा लुढकेगा। इससे शीत लहर चलेगी। इससे ठंड में धीरे-धीरे उत्तरोत्तर वृद्धि ही होती जाएगी।
-प्रो। एसएन पांडेय, मौसम विज्ञानी, बीएचयू