-कैंट स्टेशन के पार्किंग में जीआरपी टीम ने की जांच पड़ताल

-पुरानी साइकिल व टू व्हीलर को भेजा लॉस प्रापर्टी सेल

VARANASI

जीआरपी कैंट ने शुक्रवार को स्टेशन कैंपस में जहां कहीं लावारिस पुरानी साइकिल सहित स्कूटर खड़ी मिली तो उसके मालिकों की तलाश करने लगी। उनके न मिलने पर लावारिस सामानों को रेलवे की लॉस प्रापर्टी सेल में जमा करा दिया गया। जीआरपी कैट के इंस्पेक्टर शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि जीआरपी हर प्वॉइंटों पर जबरदस्त जांच पड़ताल में भी जुट गई है। सतर्कता बरतते हुए किसी प्रकार की कोई सूचना मिलते ही तत्काल कन्ट्रोल को सूचना देकर एक्शन लिए जाएंगें।

टैक्सी स्टैण्ड भी निशाने पर

जीआरपी कैंट के जवानों ने सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित टैक्सी सहित प्राईवेट कार पार्किग स्थल पर खड़़े वाहनों की जीआरपी के जवान लगातार चेकिंग करते रहे। पार्किग के कार्य में लगे ठेकेदार को बताया गया कि किसी प्रकार की कोई जानकारी मिले तो तत्काल जीआरपी थाने सहित जवानों को दें।

छत का गेट हुआ बंद

स्टेशन के मेन बिल्डिंग की रुफटाप को बंद रखने का निर्देश सम्बन्धित विभाग को दे दिया है। इंस्पेक्टर शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि खाली स्थान का मिसयूज करते हुए शरारती तत्व पटाखा या विस्फोटक जला सकते हैं। जिससे भवन को नुकसान होने की सम्भावना रहती है।