- इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स उत्तर प्रदेश शाखा की तरफ से जीएसटी पर टैली वर्कशॉप का हुआ आयोजन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स यूपी शाखा की ओर से बुधवार को निर्यातकों व व्यापारियों के लिए 'टैली सॉफ्टवेयर का जीएसटी के अनुरूप उपयोग' पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंधरापुरल स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रसून सक्सेना क्षेत्रीय प्रबंधक टैली सोल्यूशन ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैली सभी व्यापारियों के लिए जरूरी हो गई है। उन्होंने टैली द्वारा प्रदान किए जा रहे सॉफ्टवेयर के विभिन्न मूल्यों पर व्यापारियों को दिए जा रहे विश्ेाष छूट के बारे में जानकारी भी दी। वहीं वक्ता रितेश ने व्यापारियों, निर्यातकों एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स उप्र वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि कार्यशाला से निर्यातकों एवं व्यापारियों को टैली सॉफ्टवेयर को जीएसटी के अनुरूप उपयोग करने में आ रही समस्याओं का निवारण संभव होगा। कार्यशाला में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स वाराणसी के उपाध्यक्ष आरके गोयल ने धन्यवाद दिया। बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के सचिव राजन बहल, राजेश भाटिया, अनुज अग्रवाल, मुकुल शाह, सुब्रतो कुमार पॉल, अनिता डे, आलोक बरनवाल, जेपी मुंदड़ा आदि उपस्थित थे।