-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अड़े स्टूडेंट्स, तीसरे दिन भी अनशन जारी

VARANASI

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्टूडेंट अड़े हुए हैं। छात्रों का अनशन लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस बीच अमित चौरसिया नामक छात्र के बेहोश हो जाने से पुलिस को उसे मंडलीय हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। तीन और छात्रों की तबीयत बिगड़ रही है। बहरहाल छात्र झुकने को तैयार नहीं हैं। वहीं किसी भी स्थिति से निबटने के लिए कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात है।

छात्रों ने लगाया आरोप

अनशनरत छात्रों का आरोप है कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन जानबूझ कर अधिसूचना जारी करने में हीलाहवाली कर रहा है। दरअसल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन इस साल छात्रसंघ इलेक्शन कराने के पक्ष में नहीं है। यहीं कारण है कि चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के करीब ब्0 दिन बाद भी अधिसूचना जारी नहीं की गई। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन बार-बार डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से परमिशन न मिलने की बात कहकर चुनाव टाल रहा है। ऐसे में जब तक चुनाव की डेट डिक्लेयर नहीं हो जाती, तब तक छात्रों का अनशन जारी रहेगा। दूसरी ओर डॉक्टर ने अनशनरत छात्रों का दूसरे दिन भी हेल्थ चेकअप किया। वहीं चुनाव अधिकारी विजय कुमार राय का कहना है कि प्रिंसिपल इन दिनों शहर से बाहर हैं। बावजूद चुनाव के लिए हम लोग लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में है। हरी झंडी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अनशन व धरनारत छात्रों में प्रदीप सिंह, खुशबू सिंह, शुभम सिंह, गयासुद्दीन कुरैशी, श्रीपति मिश्र सहित अन्य लोग शामिल हैं।