- गांव के ऊपर से गुजर रहा है हाईटेंशन तार

- तार नहीं हटाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

CHANDAULI: गांव के ऊपर से गुजर रहे खतरे यानी हाईटेंशन तार को हटाने के लिए ताराजीवनपुर क्षेत्र के सराय पकवान (धनिका) गांव के मुस्लिम बस्ती के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

दुर्घटना की बनी है आशंका

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ ही ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। विशेषकर जब आंधी तूफान चलता है तो तार तेजी से हिलता रहता है इससे इसके टूटकर गिरने की आशंका बढ़ जाती है। कुछ दिनों पूर्व आई आंधी में तार के टूटकर गिरने से मकसूद अली के बकरी की मौत भी हो चुकी है। कहा कि कई बार विद्युत विभाग से इसकी शिकायत की गई पर अब तक तार को हटाया नहीं गया है। अंत में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र बस्ती के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नसीर अली, बेचन अली, हसन अली,च्बच्चन अली, जहीर, नाजमा बेगम, मुनव्वर अली, कुरैशा बेगम, रज्जाक अली आदि शामिल थे।

फोटो परिचय : फ्0सीएचए क्फ्

चंदौली : तार हटाने के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण।