-शहर में होली मिलन समारोहों की रही धूम

-रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजनों की लगी झड़ी, हास्य कवियों ने खूब गुदगुदाया

VARANASI

गुलाब की पंखुडि़यों, अबीर व गुलाल की बौछारों के बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे होली मिलन समारोहों के आयोजनों से पूरा शहर गुलजार है। विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को आयोजित होली मिलन उत्सवों की धूम रही। खत्री हितकारिणी सभा के तत्वावधान में भेलूपुर स्थित एक लॉन में आपसी सौहार्द का प्रतीक 'रंगोत्सव पर्व' पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इत्र, गुलाब जल के फौव्वारों के बीच लोग एक-दूसरे से गले मिले। अध्यक्ष डॉ। अनुराग टंडन व महामंत्री सुनील मेहरोत्रा ने मेंबर्स को बधाई दी। समारोह में डॉ। एससी माटा, डॉ। राजेंद्र, रविंद्र बेरी, जवाहर टंडन, मुकुंद लाल टंडन, कैलाश टंडन, ताराचंद मेहरोत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ड्राई होली थीम पर खूब थिरके

जेसीआई काशी शिवा का सिगरा स्थित एक लॉन में होली मिलन समारोह हुआ। संस्था के अध्यक्ष जेसी एचजीएफ देवेश मेहरोत्रा ने सेव वॉटर प्ले ड्राई होली थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर कई मनोरंजन खेलों जैसे मटका फोड़, तम्बोला आदि का सदस्यों ने आनंद उठाया और अनेक पुरस्कार जीते। सदस्यों का स्वागत जेसी एचजीएफ प्रभव गर्ग ने किया। संचालन मंडल के सदस्य जेसी विनय अरोड़ा, नरेश चौरसिया, धीरज प्रजापति, नवीन जायसवाल को संस्था के अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी तरह लायंस क्लब वाराणसी सूर्या का होली संग मंडलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा व पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह का आयोजन महमूरगंज स्थित लान में हुआ। समारोह में लायन त्रिलोकी रूपानी, कमला कांत पांडेय, ओपी बदलानी, विंध्यवासिनी सिंह, मनीष राय, अरुण शर्मा, राकेश बरनवाल सहित अन्य लोग प्रेजेंट रहे।

खूब उड़े रंग-गुलाल

श्री चित्रगुप्त सभा का ब्ब्वां होली मिलन समारोह भारतीय शिक्षा मंदिर में आयोजित हुआ। समारोह के चीफ गेस्ट प्रो। प्रदीप श्रीवास्तव रहे। अध्यक्षता पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज राजीव श्रीवास्तव ने की। इससे पहले सभा के अध्यक्ष डॉ। वीके श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह का इनॉगरेशन किया। इस दौरान बाबूल श्रीवास्तव, बेनी श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव व बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम प्रेजेंट किया। समारोह में डॉ। मधुलिका मोहन, डॉ। मनोज, डॉ। उषा वर्मा, अनुपम श्रीवास्तव, वीके श्रीवास्तव, गणेश शिवी श्रीवास्तव व मनोज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश शंकर श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित रहे। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में महमूरगंज में रंग उत्सव होली मिलन समारोह में राधे-कृष्ण संग फूलों की होली खेली गई। गेस्ट्स का स्वागत मंडल के संरक्षक आरके चौधरी, अध्यक्ष श्रीनारायण खेमका, महामंत्री संजीव सिंह व उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने गुलाब की पंखुड़ी, इत्र केवड़ा, गुलाब जल के फौव्वारों व वैदिक मंत्र के साथ चंदन तिलक लगाकर किया। समारोह में कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, आईजी एसके भगत, डीएम राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरि, सीडीओ विशाखजी, वीडीए सचिव एमपी सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इसी क्रम में वाराणसी लघु व्यापार मंडल, श्री काशी रस्तोगी समाज, श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा, मारवाड़ी युवा मंच, श्री अग्रसेन समाज के तत्वावधान में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।