-प्रचंड गर्मी से चकिया क्षेत्र के कई तालाब सूखने की कगार पर

- ग्रामीणों को पानी के लिए उठानी पड़ रही है परेशानी

CHANDAULI: कभी न सूखने वाला तालाब भी इस प्रचंड गर्मी प्यासे हो गए हैं। चकिया के भटवारा कला गांव स्थित विशालकाय तालाब हमेशा पानी से लबालब रहता था। लेकिन इस बार तालाब सूखने की कगार पर पहुंच गया है। जो पशुओं को धोने व पिलाने के लिए नाकाफी साबित होने लगा है। भटवारा कला गांव स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास ग्राम पंचायत के विशालकाय तालाब सूखता देख पशु पालक हैरत में पड़ गये हैं। कम बारिश के चलते अबकी वर्ष तालाब लबालब नहीं हो सका।

कम बारिश का है असर

गर्मी का तल्ख तेवर तालाब के पानी को अप्रैल माह के अंतिम पखवारे में ही पूरी तरह निगल लिया। तलहटी में नाम मात्र पानी किसी काम का नहीं रह गया है। हालांकि पक्षियों की प्यास तालाब बुझा दे रहा है। इलाके के अन्य तालाबों की कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है। पठारी व पर्वतीय इलाकों के अलावा समतल इलाके में जलस्त्रोत तेजी से खिसकने से आम जन मानस के माथे पर ¨चता की लकीरें ¨खच गई है। लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में बरसात नहीं हुई तो मई व जून माह में पीने के पानी की गंभीर समस्या समतल इलाके के कुदरा पिपरियां, सेमरा,फत्तेपुर, हाजिपुर, नीबी, रामलक्ष्मणपुर, पर्वत पुर, बैरी, रामपुर, कोदोचक समेत दर्जनों गांवों में उत्पन्न हो जाएगी।

फोटो परिचय ख्म् सीएचए0म् चंदौली।