-सातों एग्जाम सेंटर्स पर दिखी काफी सख्ती

VARANASI: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एक्जामिनेशन (आइसीएसई) यानी कक्षा दस का एग्जाम गुरुवार को कड़े पहरे के बीच शुरू हो गया। सभी सातों एग्जाम सेंटर्स पर काफी सख्ती दिखी। आइसीएसई में हिंदी की परीक्षा सुबह क्0.ब्भ् से दोपहर एक बजे तक हुई। डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर व सेंट जॉन्स के प्रिंसिपल फादर थामस मैथ्यू ने बताया कि सेंट्रल काउंसिलिंग फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएएससीई) बोर्ड एग्जाम ख्फ् फरवरी से ही स्टार्ट है। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) यानी इंटर में कंप्यूटर का एग्जाम हो चुका है। ख्7 फरवरी को हाईस्कूल व इंटर दोनों क्लासेज में इंग्लिश का एग्जाम है। हाईस्कूल का एग्जाम सुबह क्0.ब्भ् से एक बजे तक व इंटर की क्.ब्भ् से शाम पांच बजे तक होगी। जबकि एग्जाम में नकल रोकने के लिए बोर्ड से पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए है जो एग्जाम के दौरान विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस हाईस्कूल व इंटर में करीब ख्फ्00 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड है।

यहां है एग्जाम सेंटर्स

सेंट जॉन्स-डीरेका, सेंट जॉन्स- मड़ौली, सेंट जॉस लेढ़ूपुर, सेंट जोसेफ-शिवपुर, डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल-सिगरा, बाल भारती इंग्लिश स्कूल-लोहटिया, सेंट फ्रांसिस स्कूल-रामनगर।