वाराणसी (ब्यूरो)22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगीइस दौरान वहां बाहरी लोगों की भीड़ रोकने की तैयारियां तेज हो गई हैप्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वीवीआईपी-वीआईपी सहित देश के चुनिंदा लोगों को आमंत्रण दिया गया हैबनारस से भी प्रतिष्ठित लोग वहां जाएंगे मगर वही लोग अयोध्या जा सकते हैं, जिनके पास निमंत्रण हैवहीं 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या रूट पर चलने वाली ट्रेनें या तो रद्द या फिर डायवर्ट कर दी गई हैं, हालांकि इसका कारण अयोध्या रेल खंड पर डबल रेल लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन का काम होना भी बताया गया है, वाराणसी होकर अयोध्या रूट पर जाने वाली जम्मू तवी, गंगा सतलज, दून, फरक्का, बहराइच इंटरसिटी, लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैंअयोध्या में 21 और 22 जनवरी को रोडवेज बसों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगाऐसे में काशी के लोग अपने यहां ही भव्य समारोह कर बाबा की नगरी को राममय बनाएंगे.

22 को काशी में क्या होगा खास

-विश्वनाथ धाम में जलेंगे 25 हजार दीप, घंटा-घडिय़ाल संग शंखनाद

-फूलों से बाबा का किया जाएगा शृंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

-सभी मंदिर-शिवालय सजाने लिए संस्थाएं और प्रशासन के लोग जुटे

-चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का लाइव प्रसारण

-पातालपुरी मठ में रामदरबार की प्राण-प्रतिष्ठा उसी क्षण होगी

-आजाद पार्क में सुंदरकांड के आयोजन में पहुंचेंगे हजारों लोग

-राम-जानकी मंदिर में राम-नाम का जप किया जाएगा

-स्वामी नारायण मंदिर में आरती और आतिशबाजी होगी

-दशाश्वमेध समेत अन्य घाट क्षेत्रों को सजाया जाएगा

-नाविक पर्यटकों और भ1तों फ्र में नाव यात्रा कराएंगे

-गंगा में राजघाट से अस्सी तक नाव शोभायात्रा निकलेगी

रामोत्सव के दिन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाया जाएगाफूलों से बाबा का शृंगार होगासांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 25 हजार दीपक जलेंगेवैदिक मंत्रोच्चार, डमरू, घंटा-घडिय़ाल, शंखनाद के बीच अयोध्या में राम के विराजमान होने का पल एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगायहां प्रसाद बांटा जाएगाइसके अलावा काशी के चार सौ से अधिक मंदिरों को सजाने की तैयारी हैकाशी के चौराहे, गंगा घाट भी राममय हो जाएंगे.

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर

सिक्योरिटी रहेगी टाइट

रामनगरी के सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैंइसके तहत मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा हैयोगी सरकार ने अयोध्या धाम में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया है, वहीं टेक्नोलॉजी के लिहाज से एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया हैसरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी को तैनात किया गया हैमेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल भी किया जा रहा हैवीआईपी सुरक्षा के लिए अलग से टीम रहेगी.12 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं.