वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग के टॉपर अनीष अमरेंद्र नामजोशी को पहला आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड मिलारविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में पुरस्कार स्वरूप अनीष को एक लाख रुपये की धनराशि दी गई.

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और उनके दो भाइयों ने यह पुरस्कार अपने पिता आदित्यकुमार अवस्थी की स्मृति में इसी वर्ष से शुरू किया हैगत वर्ष 21 अगस्त को तीनों भाइयों ने संयुक्त रूप से बीस लाख रुपये का चेक आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोप्रमोद कुमार जैन को सौंपा थाउस धनराशि के ब्याज से प्रतिवर्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के टॉपर को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगाइस अवसर पर अवनीश अवस्थी, उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी, भाई मनीष कुमार अवस्थी और उनकी मां भी उपस्थित रहींसमारोह के बाद अवस्थी परिवार ने अवार्ड के प्रथम विजेता छात्र अनीष के साथ मंच पर फोटोग्राफ करवायाअवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी आईआईटी बीएचयू के छात्र थेवर्ष 1949 में उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक किया थाउनका निधन गत वर्ष 10 मई को हुआ था.