वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सदगुरु सदाफल महाराज को नमन किया और आजादी में उनकी भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि कई संत भी आध्यात्मिक तप छोड़कर आजादी के लिए जुटे थे। हमारे स्वाधीनता संग्राम की ये आध्यात्मिक धारा इतिहास में वैसे दर्ज नहीं की गई, जैसे की जानी चाहिए थी।

मंदिर परिसर में ही आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश इतना अद्भुत है कि यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई न कोई संत-विभूति, समय की धारा को मोडऩे के लिए अवतरित हो जाती है। ये भारत ही है जिसकी आजादी के सबसे बड़े नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति और स्वाधीनता आंदोलन भारत की विशष्टि आध्यात्मिक चेतना से प्रेरित रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इतिहास में इस पक्ष की अवहेलना की गयी। स्वाधीनता संग्राम के समय सद्गुरु ने देश को स्वदेशी का मंत्र दिया था। देश की संत परंपरा के लोग स्वाधीनता संग्राम के समय अपने आश्रम तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन लोगों ने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया। दुर्भाग्यवश देश के इतिहास में इस पक्ष को नजरंदाज किया गया।

विश्वनाथ धाम महादेव के चरणों में अर्पित किया
पीएम मोदी ने कहा कि कल काशी ने भव्य विश्वनाथ धाम महादेव के चरणों में अर्पित किया। आज विहंगम योग का समागम हो रहा है। आज जब संतों की साधन पुण्य फल को प्राप्त करती है तो सुखद सहयोग बनते ही चले जाते हैं। संतों ने देश को एकता के सूत्र में पिरोए रखा। ऐसे कितने ही संत थे जो आध्यात्मिक तप छोड़कर आजादी के लिए जुटे, हमारे स्वाधीनता संग्राम की ये आध्यात्मिक धारा इतिहास में वैसे दर्ज नहीं की गई जैसे की जानी चाहिए थी।

दिल्ली में भी काशी के बारे में सोचता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी के कौशल को नई ताकत मिल रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं से बनारस बड़े मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है। दिल्ली में रहता हूं तब भी काशी के विकास को गति देने के बारे में सोचता रहता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कल रात भी मैंने बनारस के विकास को देखा। गोदौलिया अद्भुत हो गया है। बनारस स्टेशन का विकास अध्यात्मिता के साथ हुआ है। बनारस देश को नई दिशा दे रहा है। इच्छा शक्ति हो तो परिवर्तन आ सकता है।

भाव व अंदाज से मुरीद बना गए पीएम मोदी

अपने संसदीय क्षेत्र बनारस दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर धाम में अपने भाव और अंदाज से सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के अनुयायियों को मुरीद बनाया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के बाद यह दूसरा मौका था जब पीएम श्रद्धालु बना नजर आए। हालांकि ऐसा दृश्य एक बार नहीं बल्कि बार-बार लोगों ने देखा है, जब नरेन्द्र मोदी की वाकपटुता पर नारे व जयकारे की गूंज से वातावरण अविस्मरणीय हो गया है। स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां स्थित सभा स्थल पर मौजूद लोगों उस वक्त हलचल बढ़ गई जब आसमान में सूर्य की किरणों के बीच हेलीपेड पर उतरते हुए तीन हेलीकाप्टर दिखाई दिया। कुछ समय के लिए धूल के गुबार में घिरने के बावजूद लोग अपने-अपने कैमरे में पीएम नरेन्द्र मोदी को कैद करने के लिए उत्सुक रहे।