-वैक्सीनेशन की स्पीड तेज करो सरकार (फ्लैग)

- पांच महीने में करीब 5 लाख लोगों को लगा टीका

- अभी 25 लाख लोगों को लगना है बाकी

- 18 साल आयु से कम बचे शामिल नहीं।

बनारस में कोरोना संक्रमण से अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी लहर में 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है। कोरोना के खतरे को भांपते हुए लोग अब वैक्सीन पर विश्वास जता रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने वालों की भीड़ लगने लगी है। सरकार भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने पर जोर दे रही है। लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है। पिछले पांच महीनों में 5 लाख लोगों को भी टीका नहीं लग पाया। यानी प्रतिदिन 3333 लोगों को टीका लगाया गया। इन आंकड़ों से समझें तो 45 लाख की आबादी को वैक्सीनेट करने में दो साल से भी ज्यादा लग जाएगा। जबकि इस वैक्सीनेशन में 18 साल से कम (15 लाख की आबादी) बच्चों को शामिल ही नहीं किया गया है।

आंकड़ों से समझिए वैक्सीनेशन

16

जनवरी 2021 से शुरू हुआ वैक्सीनेशन जिले में

4.85

लाख लोग वैक्सीनेट हुए 27 मई तक

44975

हेल्थ केयर वर्कर्स का हो चुका है वैक्सीनेशन

60928

फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन

87095

18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन

1,78,275

45 से 60 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन

1,13,161

60 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन

कैसे लगेंगे दो साल

45

लाख के करीब है बनारस जिले की आबादी

15

लाख हैं 0-18 साल तक के बच्चे

30

लाख आबादी को लगना है टीका

05

लाख को लग चुका है टीका

25

लाख लोगों को अभी लगनी है वैक्सीन

150

दिन यानी 05 माह में 5 लाख के करीब का हुआ वैक्सीनेशन

3500

के करीब लोगों का डेली लग रहा टीका

25

लाख लोगों का टीकाकरण करने में लग जाएगा 25 महीने

2023

में ही पूरा हो पाएगा टीकाकरण

25 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट है, जिसमें पांच लाख के करीब का हो चुका है। डिपार्टमेंट लगातार वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ा रहा है। डेली वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा रहे है। इस साल सभी का टीकाकरण हो जाएगा।

डॉ। वीबी सिंह, सीएमओ