-स्टेट लेवल बीएड में एडमिशन के लिए चल रही काउंसलिंग में इंटरनेट बना रोड़ा

-विद्यापीठ सेंटर पर काउंसलिंग के लिए पहुंचे कैंडीडेट्स हुए परेशान

VARANASI

स्टेट लेवल बीएड में एडमिशन के लिए चल रही काउंसलिंग में सोमवार को सर्वर ने कैंडीडेट्स को खूब झेलाया। सर्वर डाउन होने की वजह से दोपहर बाद तक कोई काम नहीं हो सका। काशी विद्यापीठ सेंटर पर इस दौरान कैंडीडेट्स कड़ी धूप में परेशान दिखे। काफी देर बाद सर्वर के सामान्य होने पर कैंडीडेट्स ने किसी तरह अपना चॉइस लॉक किया। वहीं, ख्,म्7ब् कैंडीडेट्स के लिए चॉइस लॉक करने की डेट बढ़ाकर अब क्भ् जून कर दी गयी है।

वापस ले सकते हैं ड्राफ्ट

जिन कैंडीडेट्स को कॉलेज का एलॉटमेंट नहीं मिला है वे अपना ड्राफ्ट वापस ले सकते हैं। डॉ। चर्तुभूज नाथ तिवारी ने बताया कि ऐसे कैंडीडेट्स ने जिस सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वहां से पांच हजार का ड्राफ्ट वापस ले सकते हैं।

अब क्म् जून को एलॉटमेंट

बीएड काउंसलिंग छह जून से विभिन्न सेंटर्स पर स्टार्ट हुई है। इस दौरान ख्7,708 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से ख्भ्,0फ्ब् कैंडीडेट्स ने चॉइस भरा। इन कैंडीडेट्स को क्ख् जून तक चॉइस लॉक करने के लिए डेट निर्धारित की गई थी। पर ख्,म्7ब् कैंडीडेट चॉइस नहीं भर पाए। अब अगला आवंटन क्म् जून को होगा।