-डीएम की अध्यक्षता में सभी विभाग के अधिकारी होंगे मौजूद

-सुबह सात से नौ के बीच होगा त्वरित समाधान, 24 मई से 31 मई के बीच जोनवार लगेगी चौपाल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जन समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में दो बार तहसील दिवस और समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। मगर अक्सर शिकायतों के बढ़ते बोझ के चलते जहां अधिकारी शिकायतों का समाधान नहीं कर पाते, वहीं शिकायतकर्ता चक्कर काटने को परेशान रहते हैं। जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान के लिए नवागत डीएम विजय किरन आनंद 24 मई से 31 मई के बीच जोनवार चौपाल लगाएंगे। सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच लगने वाली चौपाल में हर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

जोनवार लगेगी चौपाल

जोनवार लगने वाली चौपाल में समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में 24 मई को सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज में चौपाल लगेगी। इसमें नगर निगम जोन/सब जोन/वरुणापार के सारनाथ, मवैया, दीनदयालपुर, पहडि़या, रमरेपुर की जनता अपनी शिकायत कर सकती है। इसी तरह 25 मई को जेपी मेहता इंटर कॉलेज में लगने वाली चौपाल में सिकरौल, पहाड़पुर, टकटकपुर, हुकुलगंज, खजुरी, नई बस्ती, 26 मई को नदेसर स्थित नगर निगम जोन कार्यालय में लगने वाली चौपाल में नदेसर, कैंट, ढेलवरिया, चौकाघाट, इंग्लिशिया लाइन की जनता आ सकती है। 27 मई को शिवपुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में लगने वाली चौपाल में शिवपुर, सरसौली, नरायनपुर, तरना, इंद्रपुर, 28 मई को आदमपुर स्थित नगर निगम जोन कार्यालय में लगने वाली चौपाल में आदमपुर, सरैया, जलालीपुरा, कोनियां, नवापुरा, राजघाट, नया महादेव छित्तनपुरा, पठानीटोला, ओंकालेश्वर, 30 मई को नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान में लगने वाली चौपाल में जैतपुरा, कमलगड़हा, जमालुद्दीनपुरा, बंधु कच्चीबाग, धूपचंडी, काजीसादुल्लाहपुरा, अलईपुरा, कमालपुरा, कटेहर, बसनियां, आगागंज, रसूलपुरा और 31 मई को कोतवाली स्थित टाउनहाल मैदान में लगने वाली चौपाल में कोतवाली, मध्यमेश्वर, गोलादीनानाथ, राजमंदिर, कालभैरव, दारानगर, ईश्वरगंगी, बलुआबीर, कामेश्वर महादेव, कतुआपुरा वार्ड के लोग अपनी शिकायत लेकर आएंगे।