-एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों ने लिया डिसीजन

varanasi@inext.co.in

VARANASI

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारी दो अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में भाजपा की सदस्यता छोड़ेंगे। यह डिसीजन रविवार को श्री काशी सराफा मंडल की न्यास भवन में हुई मीटिंग में लिया गया। मंडल अध्यक्ष गुरु प्रसाद सेठ ने कहा कि दो अप्रैल को कटिंग मेमोरियल में महासभा का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्वाचल से सैकड़ों की संख्या में सराफा कारोबारी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में सराफा कारोबारी बीजेपी की सदस्यता छोड़ेंगे। संरक्षक विनोद सेठ ने बताया कि महासभा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए सोमवार से संपर्क अभियान शुरू होगा। मीटिंग में मंडल महामंत्री मुरलीधर सेठ, अशोक अग्रवाल, लालजी वर्मा, विजय वर्मा, किशन चंद वर्मा, ईश्वर चंद वर्मा, रवि सराफ आदि रहे। वहीं मंडुवाडीह स्वर्णकार संघ ने रविवार को दूसरे दिन भी धरना देकर सरकार का विरोध किया। धरने का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुनील सेठ ने किया। धरना देने वालों में अजीत सोनी, बबलू सेठ, राजेश सेठ, विशाल सेठ, अवधेश, अंगद, मदन आदि शामिल थे।