- काशी को मिलने वाली सुविधाओं के लिए यादगार बनेगा दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी में सौगातों की बारिश करके इस दिन को यादगार बनाएंगे। खासतौर पर जाम जैसी असंभव समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कई कदम आगे बढ़ गए हैं। असंभव से संभव की ओर बढ़ रहे पीएम मोदी मल्टीलेवल पार्किग समेत कई योजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। इसमें रूद्राक्ष मील का पत्थर साबित होगा। इतनी सौगातों से सजी काशी को भी अब अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है। उनकी अगवानी के लिए पूरी तरह से काशी तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को बनारस पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर 11 बजे आईआईटी बीएचयू ग्राउंड में उतरेगा। वे यहां 12 बजे तक कार्यक्रम के बाद एमसीएच विंग बीएचयू के लिए रवाना होंगे। वे यहां 50 मिनट तक रुकेंगे। यहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से ्रप्रधानमंत्री 4:40 बजे प्रस्थान करेंगे।

बॉक्स

आईआईटी बीएचयू में डायस पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी और विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।

---

बॉक्स

बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:10 बजे पहुंच जाएंगे। वहां डायस पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे।

--

बॉक्स

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:40 बजे पहुंच जाएंगे। वहां डायस पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा जापान के राजदूत सतोषी सुजुकी और सांसद राधा मोहन सिंह मौजूद होंगे। 4:40 बजे प्रधानमंत्री प्रस्थान करेंगे।

-----

मुमकिन कर दिखाया मोदी ने

बनारस में जाम की समस्या का हल नामुमकिन जैसा था। लेकिन मुमकिन कर दिखाया पीएम मोदी ने। उन्होंने जाम की समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है। इसके लिए गलियों के शहर को बड़ी सड़कों में बदलने का काम कराया। ये काम लगातार जारी है। पार्किग के लिए मल्टीलेवल पार्किग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई। एक बड़ी क्षमता वाली पार्किग का उद्घाटन भी गुरुवार को होगा।

----------------

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू ग्राउंड आईआईटी में पहुंचेंगे।

- 11:03 बजे प्रधानमंत्री का मंच पर स्वागत होगा

- 11:03 से 11:10 मुख्यमंत्री स्वागत भाषण करेंगे।

- 11:10 से 11:00 बजे रिमोट कंट्रोल द्वारा वाराणसी की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वीडियो क्लिप द्वारा वाराणसी की उद्घाटन शिलान्यास करने वाली परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण

- 11:25 से 12:00 बजे तक प्रधानमंत्री का लोगों को संबोधित किया जाएगा।

- 12:10 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू के एमसीएच विंग में पहुंचेंगे।

- 12:10 से 12:19 बजे तक मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ एमसीएच बीएचयू में भूतल और प्रथम तल की सुविधाओं का अवलोकन।

- 12:20 बजे भूतल रजिस्ट्रेशन एरिया पर आगमन।

- 12:20 से 12:37 बजे कोविड की तैयारियों पर संवाद।

:इस दौरान- डीएम, निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाइस प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन।

- 12:37 से 12:50 बजे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से निकल जाएंगे।

- 1:40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष शीघ्र पहुंचेंगे।

- 11:40 से 11:42 बजे रुद्राक्ष में पौधरोपण।

- 1:42 से 1:45 बजे तक रिबन कटिंग एवं सिलाई का अनावरण कर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का उद्घाटन।

- 1: 45 से 1: 48 बजे तक दर्शनीय स्थल गैलरी में मूवमेंट।

- 1:50 बजे प्रधानमंत्री का डायस पर आगमन

- 1:50 से 1:52 प्रधानमंत्री का स्वागत।

- अभिनंदन 1:52 से 1:59 बजे तक मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत भाषण किया जाएगा।

- 1:59 से 2: 01 बजे तक वीडियो क्लिप द्वारा परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण।

- 2:01 से 2:08 बजे तक प्रधानमंत्री जापान का रिकॉर्ड संदेश।

-2:08 से 2:40 बजे तक प्रधानमंत्री का संबोधन। इसके बाद वहां प्रस्थान करेंगे।