-काशी विद्यापीठ के नये बने गेट नंबर दो का वीसी व जस्टिस गिरिधर मालवीय ने किया लोकार्पण, आवागमन शुरू

VARANASI

सात साल बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को एक और भव्य गेट मिल गया है। इस गेट का शिलान्यास जून 2011 में हुआ था। इसके निर्माण पर यूनिवर्सिटी ने 25 लाख रुपये खर्च किया है। इससे आवागमन स्टार्ट हो जाने पर अब सेंट्रल ऑफिस सीधे पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा सोमवार को यूनिवर्सिटी में पांच योजनाओं का लोकार्पण हुआ।

पांच योजनाओं का भी लोकार्पण

यूनिवर्सिटी में सोमवार को सबसे पहले एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत किये गए मानविकी संकाय भवन व कैंपस में ही कुएं के पास जल कुटीर का लोकार्पण वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने किया। उसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार डिपार्टमेंट में मीडिया लैब, लॉ डिपार्टमेंट में मूट कोर्ट का लोकार्पण जस्टिस गिरिधर मालवीय के हाथों हुआ। मूट कोर्ट को पं। महामना मदन मोहन मालवीय को समर्पित करते हुए इसका नामकरण महामना मूट कोर्ट के रूप में किया गया है। अंत में बहुप्रतीक्षित गेट का लोकार्पण किया गया। बता दें कि प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी के विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद बीते छह महीने में दस परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। समारोह में प्रो। शम्भू उपाध्याय, प्रो। उमारानी त्रिपाठी, प्रो। अनिल उपाध्याय, रजिस्ट्रार ओम प्रकाश, मो। आरिफ, राजेश दीक्षित, सूर्यनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।