-23 कोर्स में मेरिट से एडमिशन

-विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन को 35000 फॉर्म

-एंट्रेंस एग्जाम एक जून से, एडमिट कार्ड ऑनलाइन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन, पीजी, एमफिल, डिप्लोमा व प्रोफेशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए करीब 35 हजार ने फॉर्म भरा है। वहीं 23 कोर्सेस में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम फॉर्म आये हैं। लिहाजा इन कोर्सेस में मेरिट से एडमिशन लेने का डिसीजन लिया गया है। वहीं 30 कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा।

डिक्लेयर हुआ टाइम टेबल

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेश ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए टाइम टेबल डिक्लेयर कर दिया है। एंटे्रंस एग्जाम एक जून से छह जून तक दो शिफ्ट में होगा। एडमिशन प्रॉसेस ऑनलाइन जारी करने का डिसीजन लिया गया है। यूजीसी की नई गाइड लाइन से एमफिल के कई सब्जेक्ट में सीट घटने की संभावना है। सीटों का निर्धारण न होने के कारण एमफिल में एडमिशन का मानक अब तक नहीं तय किया जा सका है।

इन में होगा एंट्रेंस एग्जाम

यूजी : बीए, बीकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी (मैथ, बायो), बीए ऑनर्स (मासकॉम)।

पीजी: हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मासकॉम, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमएफए, पीजीडीसीए, एमम्यूज, एमए/एमएससी (भूगोल), एमपीएड, एमएड, एलएलबी, बीलिब आइएससी, एलएलएम, एमलिब।

इन में मेरिट से होगा एडमिशन

बीएससी टेक्सटाइल एंड हैंडलूम,

एमए- संस्कृत, उर्दू, दर्शन, अर्थशास्त्र, गांधी अध्ययन, इतिहास (पुरातत्व), सम्पोषी ग्रामीण विकास, एमए/एमससी (सांख्यिकी), बीपीएड, एमटीटीएम, एमफिल (ललित कला, मंच कला, पत्रकारिता, राजनीति विज्ञान)।

डिप्लोमा कोर्स

दो वर्षीय कन्नड़ डिप्लोमा, डिप्लोमा इन कन्नड़, एचआरडी, सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, एडवांस डिप्लोमा इन रशियन।