-यूनिवर्सिटी में 20 नवंबर को होने वाले कन्वोकेशन में विद्यापीठ के स्टूडेंट्स को मिलेगा 30 gold medal

-एफिलिएटेड कॉलेजेज के 19 स्टूडेंट्स मेडल लिस्ट में हैं शामिल

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन 20 नवंबर को होने वाले 38वें कन्वोकेशन को भव्य रूप देने में जुटा हुआ है। समारोह में 52 टॉपर्स को 53 गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। इनमें 49 शैक्षिक मेडल भी शामिल हैं। खास बात यह है कि 30 गोल्ड मेडल पर विद्यापीठ के स्टूडेंट्स का कब्जा है। जबकि बनारस डिस्ट्रिक्ट के एफिलिएटेड कॉलेजेज के खाते में नौ मेडल गया है। वहीं चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र व बलिया के 10 टॉपर्स का नाम भी मेडल के लिए शामिल है।

रुचिका ओवरऑल चैंपियन

ओवरऑल पीजी का चैंपियन मेडल काशी विद्यापीठ के एमए काशी (संगीत) की छात्रा रुचिका परनजापे के खाते में गया है। वहीं वेबसाइट पर जारी गोल्ड मेडल्स की सूची में तीन उत्कृष्ट खिलाडि़यों में हॉकी (जूनियर अंतर्राष्ट्रीय) सुमित कुमार, कुश्ती (फ्री स्टाइल) में सचिन गिरी व भारोत्तोलन में शशि यादव का नाम शामिल है। समारोह के चीफ गेस्ट इसरो के साइंटिस्ट पद्मश्री, पद्मविभूषण डॉ। कृष्णा स्वामी कस्तूरी रंगन होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति/राज्यपाल राम नाईक करेंगे। वहीं कन्वोकेशन के दौरान शाम में कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन होगा।

जिलेवार UG व PG पदकों की संख्या :

जिला यूजी पीजी योग

काशी विद्यापीठ 07 ख्फ् फ्0

वाराणसी 0ख् 07 09

चंदौली 00 0क् 0क्

भदोही 00 0ख् 0ख्

मीरजापुर 0क् 0क् 0ख्

सोनभद्र 0क् 00 0क्

बलिया 0क् 0फ् 0ब्

टोटल क्ख् फ्7 ब्9