काशी विद्यापीठ छात्रसंघ इलेक्शन के लिए वैध कैंडीडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी

महामंत्री पद पर एक ही नाम के दो कैंडीडेट्स में से एक के हटने के बाद कंफ्यूजन हुआ समाप्त

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ इलेक्शन ख्0क्भ् के लिए मैदान में अब फ्फ् कैंडीडेट्स रह गए हैं। रविवार को नाम वापसी के दौरान महामंत्री पद के एक कैंडीडेट नीरज पांडेय ने अपना पर्चा वापस ले लिया। चुनाव अधिकारी प्रो। रवि प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि नाम वापसी के बाद छात्रसंघ इलेक्शन में पांच पदों पर अब फ्फ् कैंडीडेट्स मैदान में रह गए हैं।

इनके बीच कांटे की टक्कर

चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रेसिडेंट पद के लिए सर्वाधिक छह कैंडीडेट्स मैदान में हैं। इसी प्रकार वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी पद के लिए पांच-पांच तथा पुस्तकालय मंत्री पद के लिए दो कैंडीडेट्स मैदान में हैं। रिप्रेजेंटेटिव बनने को पांच फैकल्टी के लिए क्भ् कैंडीडेट्स भाग्य आजमा रहे हैं। नाम वापसी के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर क्ख् बजे तक का समय निर्धारित था। टाइम समाप्त होते ही लाउडस्पीकर से वैध कैंडीडेट्स के नाम की घोषणा के साथ लिस्ट भी चस्पा कर दी गई। नाम वापसी के दौरान कैंपस के अंदर व बाहर पुलिस, पीएसी व बीएसएफ के जवान तैनात रहे। छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग आठ नवंबर को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगी। उसके बाद काउंटिंग, रिजल्ट व शपथ ग्रहण होगा।

अब ये बचे मैदान में

अध्यक्ष-शशांक सिंह रघुवंशी, अभिषेक मिश्र, आयुषी श्रीमाली, जयशंकर तिवारी, मनीष मिश्र, शिवशंकर

उपाध्यक्ष-अशोक यादव, आकाश ओझा, इस्तखार अली, विक्रम पटेल, शिवम राज श्रीवास्तव

महामंत्री-नीरज कुमार पांडेय, धीरज कुमार, प्रमोद कुमार राय, राहुल कुमार सोनकर, विनोद कुमार सोनकर

पुस्तकालय मंत्री-अमित यादव, आरती यादव।

संकाय प्रतिनिधि:

मानविकी-अनिश विश्वकर्मा, कृष्ण चंद गुप्ता, बृजलाल, योगेश कुमार मौर्य, सोम प्रकाश चौधरी

समाज विज्ञान-अनुज कुमार जायसवाल, अलर्क चतुर्वेदी, सर्वेश पाठक

समाज कार्य-अक्षत श्रीवास्तव, शैलेंद्र यादव

वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र-अंबुज कुमार मौर्य, शौर्य रघुवंशी

विज्ञान व प्रौद्योगिकी संकाय प्रतिनिधि- आकाश कुमार सिंह, प्रिया भारती, पुष्कर पाण्डेय।

----------------

कैंडीडेट्स की मीटिंग आज

चुनाव अधिकारी प्रो। रवि प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि नाम वापसी के बाद मैदान में बचे कैंडीडेट्स के साथ सोमवार को पुस्तकालय समिति कक्ष में एक मीटिंग होगी। इसमें यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पुलिस ऑफिसर्स प्रेजेंट रहेंगे। जो कैंडीडेट्स को आचार संहिता से रिलेटेड जानकारी देंगे।