-काशी विद्यापीठ के सेमेस्टर एग्जाम 14 दिसंबर से शुरू होंगे दो शिफ्ट्स में

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन सेमेस्टर एग्जाम को नकलविहीन कराने में जुटा है। इस क्रम में क्8 सेंटर्स पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। हालांकि पर्यवेक्षकों की तैनाती सिर्फ सेल्फ फाइनेंस्ड कॉलेजेज में ही की गई है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड का भी गठन किया जा रहा है।

इन कोर्सेज का एग्जाम

रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के अलावा एलएलबी, बीबीए, बीसीए के फ‌र्स्ट, थर्ड व फिफ्थ, बीएड फ‌र्स्ट व थर्ड, बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) फ‌र्स्ट, थर्ड व फिफ्थ, बीपीएड सेकेंड तथा एमपीएड सेकेंड व थर्ड, एमएससी (कृषि) फ‌र्स्ट, थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर के साथ ही एमफिल की परीक्षाएं क्ब् दिसंबर से दो शिफ्ट्स में होंगी। 7म्,000 परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र व बलिया में ब्फ् सेंटर्स बनाए गए हैं।

क्ख् का एग्जाम अब क्8 को

काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने क्ख् दिसंबर को होने वाली परीक्षा को बारावफात के चलते स्थगित कर दिया है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि क्ख् दिसंबर को बीबीए, बीसीए, एलएलबी व एमबीए की परीक्षाएं अब क्8 दिसंबर को पूर्व निर्धारित समयानुसार होंगी। बाकी एग्जाम पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार होंगे। इसकी सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।