-काशी विद्यापीठ में hostel के students ने दिया धरना

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हॉस्टल के मेस में घटिया खाना परोसे जाने पर स्टूडेंट्स भड़क गए। सब्जी में कीड़ा मिलने से नाराज छात्रों ने सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। हालांकि चीफ वॉर्डेन के आश्वासन के बाद छात्र मान गए। छात्रों का कहना है कि आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल में वाई-फाई के लिए लगे चारो राउटर खराब है। इतना ही नहीं हॉस्टल के चारो ओर गंदगी फैली हुई है। बार-बार कहने के बावजूद भी खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में बाध्य होकर धरने पर बैठना पड़ा। उधर चीफ वॉर्डेन प्रो। रवि प्रकाश पांडेय ने खाने में कीड़ा मिलने की बात खारिज की है। कहा कि छात्र हॉस्टल में वाई-फाई व पानी के लिए धरने पर बैठे थे। वाई-फाई तत्काल दुरुस्त करा दिया गया। धरना देने वालों में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता, राहुल दुबे, मो। आरिफ, सर्वेश पाठक, सुनील सिंह सहित अन्य स्टूडेंट शामिल रहे।