-काशी विद्यापीठ एलएलबी के स्टूडेंट्स को मिली राहत

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एलएलएम का एंट्रेंस एग्जाम व एमएलबी छठवें सेमेस्टर के फोर्थ पेपर का एग्जाम तीन मई को सेकेंड शिफ्ट में होना था। इसे लेकर एलएलबी के छात्र परेशान थे। छात्रों की मांग पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एलएलएम का एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दी है। अब यह एंट्रेंस एग्जाम पांच जून को सेकेंड शिफ्ट में होगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के इस डिसीजन से एलएलबी के स्टूडेंट्स को राहत मिल गई। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि इसी प्रकार बीलिब व एमलिब सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम एक ही दिन एक ही शिफ्ट में होने के कारण एमलिब द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की डेट में परिवर्तन किया गया है। अब एमलिब द्वितीय सेमेस्टर के पंचम, षष्ठम व सप्तम प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमश: ख्8 मई फ्क् मई व दो जून को सुबह 8.फ्0 बजे से क्क्.फ्0 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि संशोधित टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।