- मिर्जामुराद में मायके में रहती थी

-तीन दिन से थी लापता

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला में मायके में रह रही तीन दिनों से लापता विवाहिता की लाश गुरुवार को कुएं में मिली। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। लाश की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसकी पहचान भी मुश्किल थी। कपड़ों और अन्य चीजों से परिजनों ने उसकी पहचान की।

कार की थी मांग

सोहन शुक्ला की बेटी किरन की शादी वर्ष 2010 में कटियारी कोतवाली निवासी भालचंद दूबे से हुई थी। आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद किरन ससुराल गई लेकिन दहेज में कार न मिलने से नाराज ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगी। इसके बाद उसे मायके भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि इसे लेकर डोमैला में काफी पंचायत के उसे फिर से ससुराल भेजा गया लेकिन उसे ससुराल वालों ने फिर से वापस भेज दिया। पिता सोहन लाल ने कोर्ट की शरण ली। इस दौरान किरन ससुराल नहीं गई और मायके में ही रह रही थी लेकिन दिमागी रूप से बीमार हो गयी। 13 सितम्बर को वो घर से निकली और वापस नहीं लौटी। तबसे परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच गुरुवार को कुएं से दुर्गन्ध उठने पर गांव वालों ने देखा तो उसमें महिला की लाश थी। बाहर निकालने पर उसकी पहचान

किरन के रूप में हुई। किरन के चार साल का बेटा भी है जो अपने पिता के पास है।