हाजियों के लिए 22 किलो का लगेज

इंडियन सोसाइटी फॉर सोशल रेवेल्यूशन एण्ड एक्शन के जनरल सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद फारुक बताते हैं कि इस बार गवर्नमेंट ने हर हज यात्री के लिए 22-22 किलो के दो लगेज साथ ले जाने की गाइड लाइन दी है। लगेज की लंबाई 75 सेंटीमीटर, चौड़ाई 55 सेंटीमीटर व ऊंचाई 28 सेंटीमीटर निर्धारित है। इन सबके अलावा हज पर जाने वाला हर यात्री अपने साथ दस किलो वेट का एक हैंडबैग ले जा सकेगा। इसमें उसके जरूरत के सामान होंगे।

हज हाउस में लग रही है भीड़

बनारस में बनाये गये हज हाउस के अंडर में 16 डिस्ट्रिक्ट्स के हज यात्री आयेंगे। इनमें वाराणसी के अलावा आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, सोनभद्र, कौशाम्बी, गोरखपुर, देवरिया आदि डिस्ट्रिक्ट्स शामिल हैं। चौकाघाट स्थित हज हाउस में हर रोज हज जाने वाले लोगों की भीड़ लग रही है। सोमवार को सांस्कृति संकुल चौकाघाट में हज यात्रियों को पोलिया ड्रॉप पिलायी गयी।  

इनका रखें ध्यान और भरें उड़ान

हज पर जाने वाले यात्री को कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। इन बातों पर ध्यान देकर वे अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं।

- हर हज यात्री को तलबीया याद होना जरूरी है।

-खूब पैदल चलने की आदत डालें, क्योंकि मक्का शरीफ में बहुत चलना पड़ता है।

-नमाजे जनाजा पढऩा सीख लें

-हज कमेटी से मिले आई कार्ड, हेल्थ कार्ड और पासपोर्ट की फोटो कॉपी अपने साथ रखें।

-हाजी और हज्जिन साहिबा दोनों लोग मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने का तरीका जरूर सीख लें।

- अधिक से अधिक भीड़ में रहने की आदत डालें, क्योंकि वहां बहुत भीड़ होती है।

-अपने शहर के मॉल्स में अवेलेबल लिफ्ट, एसक्लेटर आदि के इस्तेमाल का तरीका भी जान लें।