म्यूजियम सरीखा होगी बिल्डिंग

इंटैक ने पहले चरण में कुल 10 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है। फस्र्ट फेज में मुख्य भवन की छत, फर्श, लकड़ी के धरन व दीवारों को दुरूस्त किया जाएगा। वहीं सेकेंड फेज में डेढ़ वर्ष और लगने की संभावना जताई गई है। इसमें आंतरिक साज-सज्जा के अलावा मुख्य भवन को म्यूजियम सेटअप देने की बात गई गई है। इस प्रकार 161 वर्ष पुराने ऐतिहासिक भवन को सजाने-संवारने में कुल 16 करोड़ 57 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। मीटिंग में केके शर्मा, प्रो। रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो। व्यास मिश्र, प्रो। जयप्रकाश नारायण तिवारी व  आईपी झा प्रेजेंट रहे।