-मेडिकल में एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी पहुंचे, न्याय की लगाई गुहार

VARANASI

मेडिकल में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट क्वालिफाई दर्जनों स्टूडेंट्स ने मंगलवार को रविंद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे तक संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन चला। स्टूडेंट्स का कहना था कि देश में कई जगहों पर एमबीबीएस की सीटें खाली रह गई हैं लेकिन भरा नहीं जा रहा है। आरोप था कि लखनऊ, आगरा, मेरठ सहित तमाम जगहों के कॉलेजों में उनका प्रवेश तो ले लिया गया है लेकिन अब अचानक दाखिले को निरस्त करने का फरमान सुनाया जा रहा है। उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि एमसीआई (भारतीय चिकित्सा परिषद) की ओर से काउंसलिंग न कराए जाने से प्रवेश निरस्त किया जा रहा है। जबकि एडमिशन के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा गया।

पुलिस भी पहुंची

प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन के लोग भी वहां पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की पर उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बेमियादी अनशन करने को मजबूर होंगे। बाद में फोर्स की संख्या और बढ़ा दी गयी। बाद में एसीएम द्वितीय के ठोस आश्वासन पर सभी मान गए। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु, गुरुदत्त, शबनम सिंह, अजय सिंह, संजय, अभिषेक सिंह, शेखर आदि मौजूद थे।