-फर्जीवाड़ा रोकने के लिए

काशी विद्यापीठ ने उठाया कदम

-दो जून से है एंट्रेंस एग्जाम, ऑनलाइन जारी होंगे एडमिट कार्ड

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एंट्रेंस एग्जाम में अब फर्जीवाड़ा नहीं चल पाएगा। सेटिंगबाज अब दूसरे के स्थान पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं दिला सकेंगे। (सेशन-ख्0क्म्-क्7) विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए दो जून से शुरू हो रहे एंट्रेंस एग्जाम में इस साल क्यूआर-कोडयुक्त (क्विक रिस्पांस कोड) एडमिट कार्ड जारी करने का विवि ने डिसीजन लिया है। दो दिनों के अंदर एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिये जाएंगे। यूजी, पीजी, डिप्लोमा, एमफिल व व्यावसायिक सहित विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए कुल फ्फ्,000 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। वहीं ख्7 कोर्सेज में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आने के कारण इन कोर्सो में मेरिट से एडमिशन लेने का डिसीजन लिया गया है। फ्क् कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम दो जून से सात जून तक दो शिफ्ट में होगी।

दस सेंटर पर होगा एग्जाम

विभिन्न कोर्सेज में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी में दस सेंटर्स बनाए गए हैं। ख्7 मई से होने वाली पीजी सेमेस्टर एग्जाम को दृष्टिगत रखते हुए इस साल कैंपस में सेंटर नहीं बनाए गए हैं।

इन सेंटर पर होगा एग्जाम

-घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज -लालपुर, महादेव महाविद्यालय- बरियासनपुर, सनसाइज विद्या मंदिर- नरिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज-चौकाघाट, अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज-कोनिया, हर्ष इंटर कॉलेज, कज्जाकपुरा, सिल्वर ग्रोव स्कूल- महेशपुर-लहरतारा, कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कालेज, बैजनाथ सेवा संस्थान-नई बस्ती, जगनारायण सिंह इंटर कालेज-चांदपुर