वाराणसी (ब्यूरो)स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैवाराणसी, चंदौली व भदोही जिले में पोङ्क्षलग पार्टियां आठ अप्रैल को तय स्थन से रवाना होंगीपीठासीन समेत चार कार्मिक एक पार्टी में होंगेवाराणसी में 11, चंदौली में नौ व भदोही में छह सहित कुल 26 बूथ पर मतदान होंगेमतदान नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित हैमतदान के बाद तीनों जिले का बैलेट बाक्स पहडिय़ा मंडी में आएगा, वोटों की गिनती 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से तय हैअधिकारियों का कहना है कि इस चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, इसलिए परिणाम पांच घंटे के अंदर आ जाएगा

यूं होती है वोटों की गिनती

इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी , जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सदस्य, सांसद, विधायक, एमएलसी चुङ्क्षनदा मतदाता वोङ्क्षटग करते हैंबैलेट पेपर पर बैगनी रंग के पेन से प्रत्याशी के आगे वरीयता दर्ज करनी होती हैवोटों की गिनती के दौरान वैध मत के पचास फीसद प्लस एक वोट पाने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया जाता हैअगर, प्रत्याशी वैध मत का पचास फीसद वोट नहीं पाता है तो मत के ²ष्टि से तीसरे नम्बर के प्रत्याशी के द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती की जाती हैइसके वोटों के ट्रांसफर के बाद सर्वाधिक वोट पाने वाले को विजयी घोषित कर दिया जाता है

आएगा बैलेट बाक्स

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के तहत चंदौली व भदोही में मतदान के बाद एक केंद्र पर सभी बैलेट बाक्स एकत्रित होंगेइसके बाद यहां से मजिस्ट्रेट की अगुवाई व पुलिस की सुरक्षा के बीच बैलेट बाक्स पहडिय़ा मंडी के स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे

मैदान में तीन प्रत्याशी

इस चुनाव में तीन प्रत्याशी भाजपा से डासुदामा पटेल, सपा से उमेश यादव व निर्दल प्रत्याशी के रूप में अन्नपूर्णा ङ्क्षसह मैदान में है

4949 मतदाता करेंगे वोङ्क्षटग

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में कुल 4949 मतदाता हैइसमें वाराणसी में 1875, चंदौली में 1720 व भदोही में 1354 मतदाता वोङ्क्षटग करेंगे.