दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पहली बार मल्टीलेवल पार्किंग के अंदर की तस्वीरें आपको दिखाने जा रहा है

21.17 करोड़ रुपये से गौदोलिया चौराहे पर तैयार हुई है मल्टीलेवल पार्किंग

2 साल 3 महीने में बनकर तैयार हुई है पार्किंग

375 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे इस पार्किंग में

4 मंजिला बनाई गई है मल्टीलेवल पार्किंग

3 लिफ्ट लगाई गई हैं पार्किंग में, दो लिफ्ट से गाडि़यां आएंगी जाएंगी

33 दुकानें भी बनाई गई हैं पार्किंग में

शहर के दिल में तारों की तरह मल्टी लेवल पार्किंग टिमटिमा रहा है। दिल्ली की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पार्किंग में आपके लिए क्या-क्या हैं सुविधाएं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पहली बार अंदर की तस्वीरें आपके सामने ला रहा है।

शहर के सबसे व्यस्त एरिया गोदौलिया में अब वाहन की पार्किंग को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत चौराहे के पास संजय मार्केट में स्टील स्ट्रक्चर पर चार मंजिले सेमी ऑटो मैटिक मल्टी लेवल पाìकग बनकर तैयार हो गई है। पीएम के हाथों से इसका उद्घाटन होना है, जो इसी महीने में संभावित है। इसके बाद वाहन खड़े होने लगेंगे। पाìकग में 375 दो पहिया वाहन खड़े किये जा सकेंगे। इन वाहनों को ऊपरी मंजिल तक ले जाने के लिए तीन लिफ्ट लगी है। दो लिफ्ट निकासी व प्रवेश के लिए है तो तीसरी लिफ्ट सíवस के लिए है। यह इमरजेंसी सेवा में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इससे गोदौलिया, दशाश्वमेध समेत आसपास का इलाका जाम से मुक्त हो जाएगा। पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर पर 33 दुकानें भी बनी हैं, जो लेडिज के लिए शॉपिंग सेंटर होगा। इसके अलावा पर्यटन सुविधा केंद्र भी यहां मौजूद होगा। पेयजल व शौचालय की सुविधा भी यहां है। आग से बचाव के लिए हर फ्लोर पर पुख्ता इंतजाम है। इसका निर्माण अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था, जो 30 जून को इसका काम पूरा हो चुका है।