वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम का सदन थ्रीडी मॉडल में दिखेगाइसके लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली हैसदन को मूर्तरूप देने के लिए मेयर अशोक तिवारी ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी के अफसरों संग बैठक की और प्रोजेक्टर पर सदन की डिजाइन को देखानगर निगम का सदन बेहतर दिखे इसके लिए ओपन डिजाइन कंप्टीशन का आयोजन किया गया हैइसमें रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट, कंसल्टेंट से बेहतर से बेहतर मॉडल की डिजाइन मांगा गया है.

100 माक्र्स का काम्प्टीशन

काम्प्टीशन सौ माक्र्स का रखा गया हैइसमें कॉन्सेप्ट, प्लान, थ्रीडी व्यू, डिजाइन डेवलपमेंट, साइट एनालिसिस पर 65 नंबर दिए गए हैंबाकी कॉस्ट कटिंग, इको फ्रेंडली, रिसाइकिल, एनर्जी पर नंबर मिदए जाएंगेइसमें जिस आर्किटेक्ट की डिजाइन पसंद की जाएगी उसी की तर्ज पर सदन का निर्माण किया जाएगा। 21 अक्तूबर तक सदन का थ््राी डी डिजाइन मॉडल मांगा गया हैनगर निगम के सदन को लेकर सबसे अधिक पार्षद उत्सुक है

13 करोड़ की लागत से बनेगा

नगर निगम सदन की लेकर पिछले पांच महीने से मंथन चल रहा हैअपना सदन न होने से पार्षदों को बैठने में काफी दिक्कत होती हैइसको देखते हुए मेयर अशोक तिवारी नगर निगम सदन बनाने का निर्णय लियासारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयीइस साल के एंड से सदन को मूर्तरूप दिया जाएगा.

7759 स्क्वायर मीटर में बनेगा

नगर निगम का सदन 7759 स्कवायर मीटर जमीन पर बनेगासदन तीन मंजिला को होगाइसमें मेयर के लिए आफिस भी बनाया जाएगाइसके बगल में 15 लोगों के बैठने के लिए 3 वेटिंग हॉल, विजिटर गैलरी, मीडिया कक्ष, 300 सीटिंग अरेंजमेंट के लिए मीटिंग हॉल, नगर निगम कंट्रोल रूम, आईटी सेल ऑफिस, स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन मीटिंग हॉल 50-60 पैक्स, नगर निगम प्रशासन के 25-30 कार्यालय, महापौर कक्ष के पास छोटा मीटिंग हॉल, बैंक, पोस्ट ऑफिस का भी निर्माण कराया जाएगा.

पार्षदों को होगा आराम

नगर निगम अपना सदन बन जाने से सबसे अधिक राहत पार्षदों को मिलेगाक्योंकि उनको अपना भवन न होने से इधर-उधर भटकना पड़ता हैसदन की बैठक भी टाउनहाल के सभागार में होती हैनगर निगम कार्यालय के पास सदन बन जाने से सदन की बैठक अब वहीं पर होने लगेगी

नगर निगम के सदन के लिए तैयारी की जा रही हैस्मार्ट सिटी में अफसरों के साथ बैठक की गईसभी से डिजाइन और मॉडल मांगा गया हैइसके बाद ही सदन का निर्माण होगा.

अशोक तिवारी, मेयर